Monday, 2 June 2014
Friday, 16 May 2014
JAIN VAANI LIVE UPDATES TODAY 16 MAY
जैन धर्म का परम पवित्र और अनादि मूलमंत्र है- णमो अरिहंताणं। णमो सिद्धाणं। णमो आइरियाणं। णमो उवज्झायाणं। णमो लोए सव्वसाहूणं॥ अर्थात अरिहंतो को नमस्कार, सिद्धों को नमस्कार, आचार्यों को नमस्कार, उपाध्यायों को नमस्कार, सर्व साधुओं को नमस्कार। ये पाँच परमेष्ठी हैं।
Listen Free Online Jain Bhajan
Wednesday, 14 May 2014
Jain Vaani - Live Updates Today
卐卐卐 सरलता और सोम्यता की प्रतिमूर्ति मुनि श्री विशेषसागरजी महाराजजी के चरणों में बारम बार नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु 卐卐卐
मुनि श्री अभी इंदौर(म.प्र.) में विराजमान हे...
"जय जय गुरुदेव"
"जय जिनेन्द्र"
Listen Free Online Jain Bhajan
www.jainvaani.com
मुनि श्री अभी इंदौर(म.प्र.) में विराजमान हे...
"जय जय गुरुदेव"
"जय जिनेन्द्र"
Listen Free Online Jain Bhajan
www.jainvaani.com
Monday, 12 May 2014
बड़े बाबा की खोज - कथा श्री जैन तीर्थ दमोह
बड़े बाबा की प्रतिमा की खोज की कथा काफी रोचक है। सत्रहवीं शती के अंतिम वर्षों की बात है। दिगम्बर जैन परम्परा के भट्टारक श्री सुरेंद्र कीर्ति कई दिनों से अपने शिष्यों सहित विहार कर रहे थे। वे निराहारी थे, भोजन के लिए नहीं, देव दर्शन के लिए, कि कहीं कोई मंदिर मिल जाए, जहां तीर्थंकर प्रतिमा प्रतिष्ठित हो, तो मन की क्षुधा मिटे और इस शरीर को चलाने के लिए आवश्यक ईंधन ग्रहण करें। वो तृषित भी थे किंतु उनके नेत्रों में प्यास थी, किसी जैन प्रतिमा की मनोहारी छवि नयनों में समा लेने की। देव दर्शन के बगैर आहार ग्रहण न करने का नियम जो लिया था उन्होंने। घूमते-घूमते एक दिन दमोह के पास स्थित हिंडोरिया ग्राम में आकर अपने साथियों के साथ ठहरे। हिंडोरिया ग्रामवासी अपने को धन्य अनुभव कर रहे थे किंतु सबके हृदय में एक कसक थी। कई दिनों से देवदर्शन न होने के कारण उन्होंने आहार ग्रहण नहीं किया था, यह समाचार गांव के घर-घर फैल चुका था और आसपास दूर तक कहीं कोई जिनालय न था। कैसे संभव होगा भट्टारकजी को आहार देना। भाव-विह्वल श्रावक चिंतित थे। उन्होंने अपना ज्ञानोपदेश दिया। जैन श्रावकों ने उनके आहार के लिए चौके लगा दिए। प्रातःकाल ज्ञानोपदेश के पश्चात वे ग्राम में निकले। अनेक श्रावकों ने भट्टारकजी से आहार ग्रहण करने हेतु निवेदन किया किंतु उन्होंने किसी का भी निमंत्रण स्वीकार नहीं किया।
अचानक किसी को दैवीय प्रेरणा हुई। उसने सुझाया दूर पहाड़ी पर एक मूर्ति दिखती है, उसका धड़ और सिर ही दिखता है। उसका शेष भाग पत्थरों में दबा है। वह मूर्ति तीर्थंकर की ही लगती है। उसके दर्शन कर लें। मुनिश्री का मुखकमल आनंद से खिल उठा। प्रभु में निजस्वरूप के दर्शन की उत्कंठा तीव्र हो गई।
हिंडोरिया ग्राम व कुण्डलपुर क्षेत्र में २१ कि.मी. की दूरी है। उस समय झाड़-झंखाड़ से भरा दुर्गम जंगली रास्ता कितना लंबा, कितना दूर था, इसका अनुमान लगाना कठिन नहीं है किंतु एक-एक दिन में कोसों दूरियां नापने वाले जैन साधु इससे कब डरे हैं। एक दिन में ही कोसों की दूरी तय करके तेज डग भरते-भरते सूर्यास्त से पूर्व ही वे पहाड़ की तलहटी में जा पहुंचे।
पहाड़ी की चढ़ाई सरल न थी। प्रातःकाल उन्हें देवदर्शन मिल सकेगा, यह विचार उन्हें पुलकित कर रहा था। यद्यपि प्रभु तो उनके अंग-संग सदैव थे किंतु प्रत्यक्ष साकार दर्शन तो आवश्यक था। भोर होते ही वे चल पड़े उस पहाड़ी पर। दुर्गम पथ पर झाड़-झंखाड़ों के बीच से अपना रास्ता बनाते हुए, शिखर पर पहुंचने को। भान भी न रहा मन ही मन प्रभु का स्मरण करते हुए, कब वे शिखर पर जा पहुंचे।
उन्होंने दृष्टि उठाई तो देखते हैं, सामने ही है भव्य, मनोहारी एक दिव्य छवि। आदि तीर्थंकर की शांत, निर्विकारी सौम्य भंगिमा ने उनका मन मोह लिया। वे अपलक निहारते रह गए। पलकें अपने आप मुंद गईं, अंतरमन में उस छवि को संजो लेने के लिए। देव दर्शन की ललक पूर्ण हो गई। मन प्रफुल्लित हो उठा। आचार्य ने प्रभु का स्तवन किया। संघ ने अर्चन किया। संग आए ग्रामीणजन पूजन कर धन्य हुए। अर्चना के पश्चात जब दृष्टि चहुंओर डाली तो देखा, अनेक अलंकृत पाषाण खंड एवं परिकर सहित, अष्ट प्रतिहार्ययुक्त (छत्र, चंवर, प्रतिहारी, प्रभामंडल, चौरीधारिणी, गज, पादपीठ आदि) तीर्थंकर मूर्तियां यत्र-तत्र बिखरी पड़ी हैं। इस मूर्ति की भव्यता के अनुकूल ही निश्चित ही कोई विशाल मंदिर रहा यहां होगा, उन्होंने विचार किया। काल के क्रूर थपेड़ों से प्रभावित वे भग्नावशेष अपने अतीत की गौरव गाथा कह रहे थे।
उनके नैन दर्शन कर तृप्त थे। अब आहार के लिए जा सकते थे। लौट पड़े फिर आने को। ग्रामीणजन हर्षित थे उनको दो-दो उपलब्धियां हुई थीं। देवदर्शन हुए थे और हमारे पूज्य साधु आहार ग्रहण कर सकेंगे यह भाव भक्तों को आह्लादित कर रहा था। भट्टारकजी का संकल्प पूरा हुआ और भक्तों की भावना साकार हुई। उन्होंने आहार ग्रहण किया।
किंतु अब उनकी समस्त चेतना में वह वीतरागी छवि समा चुकी थी। उन्होंने मन ही मन कुछ संकल्प कर लिया। ग्रामीणजनों के सहयोग से धीरे-धीरे मलबा हटवाया तो आचार्य मन ही मन उस अनाम शिल्पी के प्रति कृतज्ञ हो गए, जो इतना कुशल होकर भी नाम और ख्याति के प्रति उदासीन था। दो पत्थरों को जोड़कर बने तथा दो हाथ ऊंचे सिंहासन पर विराजमान, लाल बलुआ पत्थर की मूर्ति, जो भारत में अपने प्रकार की एक है, के अनोखे तक्षक ने कहीं पर अपना नाम भी नहीं छोड़ा था। उस शुभ बेला में भट्टारकजी को सहज प्रेरणा जागी कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार होना चाहिए। इस अनुपम मूर्ति की पुनः आगमोक्त विधि से वेदिका पर विराजित किया जाए तो आसपास का सारा क्षेत्र पावन हो उठेगा। अपना संकल्प उन्होंने कह सुनाया।
उनके शिष्य सुचि (कीर्ति) अथवा सुचंद्र (अभिलेख में नाम अस्पष्ट है) ने इस हेतु सहयोग जुटाने की अनुमति मांगी और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ। भट्टारकजी ने चातुर्मास वहीं करने का संकल्प लिया। कार्य प्रारंभ हुआ ही था कि सुचंदकीर्तिजी की नश्वर देह पंच तत्वों में विलीन हो गई। तब उनके साधु सहयोगी ब्रह्मचारी नेमीसागरजी ने इस अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने का भार अपने ऊपर ले लिया। दैवयोग, शूरवीर तथा राजा चम्पतराय व रानी सारंधा के पुत्र महाराज छत्रसाल अपनी राजधानी पन्ना छोड़कर इधर-उधर घूमते-घूमते कुण्डलपुर पधारे। उन्होंने भी इस अद्भुत मूर्ति के दर्शन किए।
ब्रह्मचारी नेमीसागर से भेंट होने पर उन्होंने महाराज छत्रसाल के सम्मुख जीर्णोद्धार हेतु भट्टारकजी का संकल्प निवेदन किया। महाराज स्वयं उस समय याचक बनकर घूम रहे थे। विशाल व उदार हृदय छत्रसाल ने फिर भी ब्रह्मचारीजी की बात को नकारा नहीं। यद्यपि परिस्थिति के हाथों विवश केवल इतना ही वचन दे पाए कि यदि मैं पुनः अपना राज्य वापस पा जाऊंगा तो राजकोष से मंदिर का जीर्णोद्धार कराऊंगा।
अतिशय था या छत्रसाल का पुण्योदय अथवा उनका सैन्य बल काम आया या प्रभु की कृपा हुई। किंतु बहुत शीघ्र ही पन्ना के सिंहासन पर वे पुनः प्रतिष्ठित हो गए। उन्हें अपना वचन याद था। निश्चित ही बड़े बाबा के दरबार में उनकी प्रार्थना स्वीकृत हुई थी क्योंकि वे उनकी शरण में गए थे। छत्रसाल को राज्य मिला और श्रद्धालुओं को ‘बड़े बाबा’। छत्रसाल ने ईश्वर को धन्यवाद दे, जीर्णोद्धार कराया और ‘बड़े बाबा’ अपने वर्तमान स्थान पर विराजमान हुए।
इस कथा का परिचय सूत्र है विक्रम संवत् १७५७ (१७०० .) का, गर्भगृह की बाहरी दीवार में लगा, मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी देवनागरी लिपि तथा संस्कृत भाषा का (लगभग ५२×६२ से.मी.) शिलालेख।
बड़े बाबा की खोज-कथा श्री जैन तीर्थ दमोह
"............."माँ"............."
"............."माँ"............."
माँ- दुःख में सुख का एहसास है,
माँ - हरपल मेरे आस पास है ।
माँ- घर की आत्मा है,
माँ- साक्षात् परमात्मा है ।
माँ- आरती, अज़ान है,
माँ- गीता और कुरआन है ।
माँ- ठण्ड में गुनगुनी धूप है,
माँ- उस रब का ही एक रूप है ।
माँ- तपती धूप में साया है,
माँ- आदि शक्ति महामाया है ।
माँ- जीवन में प्रकाश है,
माँ- निराशा में आस है ।
माँ- महीनों में सावन है,
माँ- गंगा सी पावन है ।
माँ- वृक्षों में पीपल है,
माँ- फलों में श्रीफल है ।
माँ- देवियों में गायत्री है,
माँ- मनुज देह में सावित्री है ।
माँ- ईश् वंदना का गायन है,
माँ- चलती फिरती रामायन है ।
माँ- रत्नों की माला है,
माँ- अँधेरे में उजाला है,
माँ- बंदन और रोली है,
माँ- रक्षासूत्र की मौली है ।
माँ- ममता का प्याला है,
माँ- शीत में दुशाला है ।
माँ- गुड सी मीठी बोली है,
माँ- ईद, दिवाली, होली है ।
माँ- इस जहाँ में हमें लाई है,
माँ- की याद हमें अति की आई है ।
माँ- मैरी, फातिमा और दुर्गा माई है,
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है ।
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है ।
"अंत में मैं बस ये इक पुण्य का काम करता हूँ,
दुनिया की सभी माँओं को दंडवत प्रणाम करता हूँ...।"
माँ- दुःख में सुख का एहसास है,
माँ - हरपल मेरे आस पास है ।
माँ- घर की आत्मा है,
माँ- साक्षात् परमात्मा है ।
माँ- आरती, अज़ान है,
माँ- गीता और कुरआन है ।
माँ- ठण्ड में गुनगुनी धूप है,
माँ- उस रब का ही एक रूप है ।
माँ- तपती धूप में साया है,
माँ- आदि शक्ति महामाया है ।
माँ- जीवन में प्रकाश है,
माँ- निराशा में आस है ।
माँ- महीनों में सावन है,
माँ- गंगा सी पावन है ।
माँ- वृक्षों में पीपल है,
माँ- फलों में श्रीफल है ।
माँ- देवियों में गायत्री है,
माँ- मनुज देह में सावित्री है ।
माँ- ईश् वंदना का गायन है,
माँ- चलती फिरती रामायन है ।
माँ- रत्नों की माला है,
माँ- अँधेरे में उजाला है,
माँ- बंदन और रोली है,
माँ- रक्षासूत्र की मौली है ।
माँ- ममता का प्याला है,
माँ- शीत में दुशाला है ।
माँ- गुड सी मीठी बोली है,
माँ- ईद, दिवाली, होली है ।
माँ- इस जहाँ में हमें लाई है,
माँ- की याद हमें अति की आई है ।
माँ- मैरी, फातिमा और दुर्गा माई है,
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है ।
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है ।
"अंत में मैं बस ये इक पुण्य का काम करता हूँ,
दुनिया की सभी माँओं को दंडवत प्रणाम करता हूँ...।"
Friday, 9 May 2014
LATEST UPDATES - JAIN VAANI
श्रद्धा हमारी भाषा, निष्ठा हमारा नारा ।
गुरुदेव की शरण से, भव का मिले किनारा ।।
हम गुरु के शिष्य ऐसे, जैसे दिये में बाती ।
जलते रहेंगे हरदम, चाहे हो तूफाँ पानी ।।
गुरु हैं हमारे ऐसे, जैसे श्री वीर भगवन् ।
श्री कुंद-कुंद स्वामी, जैसा पवित्र जीवन ।।
चरणों का स्पर्श पाकर, हो जाती माटी चंदन ।
पारस हैं आप गुरुवर, हमको बना दो कुंदन ।।
दुखियों के दुःख हरने, हरदम खड़े रहेंगे ।
हर आंच में जलेंगे, कर्मो से हम लड़ेंगे ।।
शुद्धोपयोगी गुरुवर, बस एक भावना है ।
बन जायें आप जैसे, कुछ और चाह ना है ।।
READ MORE VISIT: WWW.JAINVAANI.COM
गुरुदेव की शरण से, भव का मिले किनारा ।।
हम गुरु के शिष्य ऐसे, जैसे दिये में बाती ।
जलते रहेंगे हरदम, चाहे हो तूफाँ पानी ।।
गुरु हैं हमारे ऐसे, जैसे श्री वीर भगवन् ।
श्री कुंद-कुंद स्वामी, जैसा पवित्र जीवन ।।
चरणों का स्पर्श पाकर, हो जाती माटी चंदन ।
पारस हैं आप गुरुवर, हमको बना दो कुंदन ।।
दुखियों के दुःख हरने, हरदम खड़े रहेंगे ।
हर आंच में जलेंगे, कर्मो से हम लड़ेंगे ।।
शुद्धोपयोगी गुरुवर, बस एक भावना है ।
बन जायें आप जैसे, कुछ और चाह ना है ।।
READ MORE VISIT: WWW.JAINVAANI.COM
JAIN VAANI UPDATE TODAY...
परमश्रद्धेय आचार्यश्री महाश्रमण पदाभिषेक-दिवस - ८
-------------------------- -------------------------- ----
धर्मसंघ को और अधिक ऊंचाइयां देंगे आचार्य श्री महाश्रमण :
साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी
-------------------------- -----
संक्षेप में अगर हम आचार्यों की दायित्व की बात पर चर्चा करें तो
सूत्र की भाषा में कहा जा सकता है कि
तेरापंथ के आचार्यों के पांच प्रमुख दायित्व हैं -
१. आगम परम्परा की सुरक्षा
२. नीतिनियामकता - नीति के निर्धारण का पूरा दायित्व आचार्य पर है |
३. संघ में शिक्षा का विकास
४. संघ का निर्माण या स्थिरीकरण
५. संघ व्यवस्था का समुचित संचालन
Listen Free Online Jain Bhajan
www.jainvaani.com
--------------------------
धर्मसंघ को और अधिक ऊंचाइयां देंगे आचार्य श्री महाश्रमण :
साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी
--------------------------
संक्षेप में अगर हम आचार्यों की दायित्व की बात पर चर्चा करें तो
सूत्र की भाषा में कहा जा सकता है कि
तेरापंथ के आचार्यों के पांच प्रमुख दायित्व हैं -
१. आगम परम्परा की सुरक्षा
२. नीतिनियामकता - नीति के निर्धारण का पूरा दायित्व आचार्य पर है |
३. संघ में शिक्षा का विकास
४. संघ का निर्माण या स्थिरीकरण
५. संघ व्यवस्था का समुचित संचालन
Listen Free Online Jain Bhajan
www.jainvaani.com
Thursday, 8 May 2014
JAIN VAANI - MAHAVEER VAANI
महावीर मुसलमान थे।
क्योंकि उनके पास मुकम्मल ईमान थे।
महावीर सिख थे।
क्योंकि वे सितम करने से ख़बरदार करते थे।
महावीर हिन्दू थे।
क्योंकि वे हिंसा से दूर थे
और सब जीवों से प्यार करते थे।
महावीर पारसी थे।
क्योंकि उनमें संसार के पार देखने की क्षमता थी।
महावीर आर्यसमाजी थे।
क्योंकि उनमें सत्य के प्रति ममता थी।
हाँ, महावीर बुद्ध थे।
क्योंकि उनके उसूल दुर्बुद्धि के विरुद्ध थे।
और हाँ ! महावीर इसाई भी थे
क्योंकि वे इंसानियत के साईं भी थे।
लेकिन, महावीर जैन नहीं थे।
क्योंकि उनकी वाणी में
हमारी जिव्हा की तरह कटु बैन नहीं थे,
उनके हृदय में श्वेताम्बर-दिगम्बर का झगड़ा न था,
उनके अन्तस् में
बीस और तेरह का रगड़ा न था,
वे नियम थोपते नहीं थे,
वे हिंसा रोपते नहीं थे,
वे नित नए धर्म गढ़ते नहीं थे,
वे लकीर के फ़क़ीर बनकर लड़ते नहीं थे,
वे हमारी तरह ढोंगी नहीं थे,
वे दिन के जोगी रात के भोगी नहीं थे,
वे तो आडम्बरों के बिन थे सचमुच........
मेरे महावीर जैन नहीं थे
….’जिन’ थे।
क्योंकि उनके पास मुकम्मल ईमान थे।
महावीर सिख थे।
क्योंकि वे सितम करने से ख़बरदार करते थे।
महावीर हिन्दू थे।
क्योंकि वे हिंसा से दूर थे
और सब जीवों से प्यार करते थे।
महावीर पारसी थे।
क्योंकि उनमें संसार के पार देखने की क्षमता थी।
महावीर आर्यसमाजी थे।
क्योंकि उनमें सत्य के प्रति ममता थी।
हाँ, महावीर बुद्ध थे।
क्योंकि उनके उसूल दुर्बुद्धि के विरुद्ध थे।
और हाँ ! महावीर इसाई भी थे
क्योंकि वे इंसानियत के साईं भी थे।
लेकिन, महावीर जैन नहीं थे।
क्योंकि उनकी वाणी में
हमारी जिव्हा की तरह कटु बैन नहीं थे,
उनके हृदय में श्वेताम्बर-दिगम्बर का झगड़ा न था,
उनके अन्तस् में
बीस और तेरह का रगड़ा न था,
वे नियम थोपते नहीं थे,
वे हिंसा रोपते नहीं थे,
वे नित नए धर्म गढ़ते नहीं थे,
वे लकीर के फ़क़ीर बनकर लड़ते नहीं थे,
वे हमारी तरह ढोंगी नहीं थे,
वे दिन के जोगी रात के भोगी नहीं थे,
वे तो आडम्बरों के बिन थे सचमुच........
मेरे महावीर जैन नहीं थे
….’जिन’ थे।
Wednesday, 7 May 2014
Reasons of establishment of the Teerths
Teerthankaras and various ascetic saints have practiced penance, meditation, self-control etc. to get free from the worldly troubles of birth, old age & death and they show the path to world to get rid of these troubles.
In this way, those are well wishers of world without any reason or expectations. Only due to this reason they are called the headers of Moksha Marga (The path of salvation).
Source: http://www.jainvaani.com/
Tuesday, 6 May 2014
Welcome to Jain Vaani
Aaj ke is yug me har cheez aadhunik ho gai hai. Toh humara jain dharam kyu piche rahe. Jain dharam ko aaj ki pidhi tak pahuchane ke liye "Shree Vidyasagar Nav Yuvak Mandal Mandideep (VSNYM)" Ne ek aur atyadhunik kadam uthaya hai. 'Jainvaani- Jain dharam ka samaagam', ek matr aisa online radio station hai jaha apko live jain bhajan sunne k saath saath jain dharam se judi kai mahatvapurn baate jaise thirth kshetra, guruo ki jeevansheli, jain vradhashram, jain vidhyalay aadi ki jankari mil sakegi.
Source: http://www.jainvaani.com/
Sunday, 30 March 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)